#Yamunanagar #Haryana #DJ #20PeopleInjured #BloodyConflict
Jathlana थाना क्षेत्र के Village Nagal में एक बार फिर Two Communities के बीच Conflict पनप गया। एक Community के लोग Jagran में Bhajan बजा रहे थे, तो दूसरे समुदाय के लोगों के यहां पर Marriage का Progrm था। जिसको लेकर ही यह विवाद हुआ। रात को Police ने मामला शांत करा दिया था। सुबह इस विवाद को लेकर गांव में Panchayat हुई। जिसमें दोनों समुदाय के लोग आमने सामने हो गए।